सब्जियों के दामों में गिरावट: टमाटर, लहसुन हुए सस्ते

लखनऊ की मंडियों में सब्जियों के दामों में कमी आई है। टमाटर और लहसुन के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है। जानें ताज़ा…

vegetable-prices-fall-tomatoes-garlic-become-cheaper

लखनऊ की मंडियों में सब्जियों के दामों में कमी आई है। टमाटर और लहसुन के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है। जानें ताज़ा भाव और क्या है विशेषज्ञों की राय।

सर्दियों के मौसम में लखनऊ की थोक और फुटकर सब्जी मंडियों में कई सब्जियों के दामों में गिरावट देखी जा रही है। टमाटर और लहसुन के दामों में विशेष रूप से भारी कमी आई है। फ़िलहाल टमाटर 25-30 रुपये प्रति किलोग्राम और लहसुन लगभग 300 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास बिक रहा है। मंडी विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में ये दाम और भी कम हो सकते हैं।

टमाटर और लहसुन के दामों में भारी गिरावट

आढ़ती मोहम्मद शहनवाज का कहना है कि सर्दियों में टमाटर की आवक बढ़ने से इसके दामों में और कमी आ सकती है। एक अन्य आढ़ती, लाला यादव ने बताया कि लहसुन के दामों में 50 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट आई है।

अन्य सब्जियों के दाम

अदरक और अन्य कई सब्जियों के दाम स्थिर हैं, हालांकि भिंडी और तरोई अभी भी महंगे बने हुए हैं। दुकानदारों को भी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ज़्यादातर सब्जियों के दाम कम होंगे। वर्तमान में धनिया 200 रुपये प्रति किलोग्राम, हरी मिर्च 80 रुपये प्रति किलोग्राम, गाजर 50 रुपये प्रति किलोग्राम और परवल 70 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिक रहे हैं।

मंडियों की बढ़ती आवक से राहत

मंडियों में सब्जियों की बढ़ती आवक से आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है। कुल मिलाकर, सर्दी के मौसम में सब्जियों के दामों में आई इस गिरावट से घरों के बजट में थोड़ी राहत है।