अल्मोड़ा। मानसून की पहली बारिश का असर अब फल-सब्जियों के दामों पर भी पड़ने लगा है। अल्मोडा सहित उत्तराखंड के लगभग सभी शहरों में सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। एक ओर जहां टमाटर 100 से 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है वहीं, अदरक 300 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है।
बताते चलें कि उत्तराखंड में इन दिनों भारी संख्या में पर्यटक भी पहुंच रहे हैं जिसके चलते बड़े दामों ने कारोबारियों को भी प्रभावित किया है। अनुमान है कि बरसात के बाद दामों में कमी आएगी।