VC Prof. NS Bhandari took charge, कुलपति
देखें वीडियो- क्या कहा एसएसजे विवि के पहले कुलपति ने
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा (SSJ University) के पहले कुलपति प्रो. नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
कुलपति के कार्यभार ग्रहण करते ही सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।
कुलपति प्रो. नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया कि उत्तराखण्ड के सीमांत क्षेत्रों में रोजगारपरक उच्च शिक्षा, कौशल विकास आधारित शिक्षा को बढावा देने के उद्भेश्य से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का गठन किया गया है.
जिसमें पिथौरागढ, चंपावत, बागेश्वर एवं अल्मोडा के महाविद्यालयों को सम्बद्ध किया गया है। उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में चल रहे सभी वोकेशनल कोर्स (Vocational Courses) नये विश्वविद्यालय का हिस्सा होंगे जो कि उत्तराखण्ड के सीमान्त क्षेत्रों के युवाओं के लिए कौशल विकसित कर रोजगार प्रदान करने में सहायक होंगे।
मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कुलपति प्रो. नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में इसके तहत आधुनिक शोध अनुसंधान कार्यो को प्रोत्साहित किया जायेगा।
आज इस विश्वविद्यालय की स्थापना से हम सभी मिलकर उच्च गुणवत्ता की उच्च शिक्षा को भविष्य की पीढ़ी को देने का कार्य करेंगे।