सिस्टम की उदासीनता की हो हई इंतहा, प्रसिद्ध गणितज्ञ को मौत के बाद नसीब नहीं हुई एंबुलेंस

सिस्टम की उदासीनता की हो हई इंतहा, प्रसिद्ध गणतिज्ञ को मौत के बाद नसीब नहीं हुई एंबूलेंस

IMG 20191114 201603 1
IMG 20191114 201603 1

डेस्क-: अपनी मेधा की बदौलत गणित(mathemetics) के क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान रखने वाले महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह (Vashishtha Narayan Singh) का पटना(patna Bihar) में निधन हो गया है|

वह पिछले 40 साल से सिजोफ्रेनिया नामक बीमारी से पीड़ित थे। मौत के मामले दुखद बात यह है कि मृत्यु के बाद वशिष्ठ नारायण सिंह का पार्थिव शरीर अस्पताल परिसर में काफी देर  तक स्ट्रेचर पर रखा रहा। 

प्रख्‍यात गणितज्ञ वशिष्‍ठ नारायण सिंह को गणित का हीरा कहा जाता रहा है गुरुवार की सुबह अंतिम सांस ली| उन्होंने आइआइटी से लेकर अमेरिका के बर्कले विश्वविद्यालय तक बिहार का नाम रोशन किया, आइंस्टीन के सापेक्षता सिद्धांत को चुनौती दी|

अब स्‍वजनों को इसका मलाल है कि पटना मेडिकल कालेज प्रशासन की तरफ से एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई उनके परिजनों को काफी देर तक पार्थिव शरीर के साथ अस्पताल के बाहर ही खड़े रहना पड़ा।

बीते महीने अक्टूबर में जब वशिष्ठ बाबू बीमार पड़े तो तभी स्‍वजनों ने इच्छा जताई थी कि उनके जीवनकाल में सम्मान मिल जाता, तो अच्छा लगता। उनके छोटे भाई अयोध्या सिंह ने कहा था- वशिष्ठ बाबू का इतना नाम है कि उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से लेकर अमेरिका के बर्कले विश्वविद्यालय तक चर्चा में रहे। आइआइटी में पढ़ाया। गणित की थ्योरी को लेकर दुनिया भर में चर्चा में रहे मगर बिहार के लाल को यहां के लोग ही भूल चुके हैं।
अक्टूबर के पहले सप्ताह में वशिष्ठ की तबीयत बिगड़ी थी। वे पटना के अशोक राजपथ स्थित अपार्टमेंट में ही चक्कर खाकर गिर पड़े थे। आनन-फानन में पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया। लगभग एक सप्ताह तक भर्ती रहे मगर कोई मंत्री-विधायक तक मिलने नहीं पहुंचा था।हांलाकि मौत के बाद मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने गहरी संवेदना जताई है|

प्रिय पाठको….
उत्तरा न्यूज के फेसबुक पेज की तकनीकी दिक्कत दूर कर दी गई है। आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें

Click here to Like our Facebook Page
इसके अलावा आप उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..