रामनगर : प्रगतिशील सांस्कृतिक समिति रामनगर द्वारा आयोजित वसन्तोत्सव के अन्तिम दिन पर्वतीय लोककला के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए देर रात तक परिणामों की घोषणा की गई। मेले की शोभा व पर्वतीय संस्कृति का मुख्य आकर्षण लोककला की झांकी सराहनीय रही। इसमे उत्कृष्ट प्रदशन के लिए जौनसार लोक कला मंच कोटद्वार को प्रथम जोशीमठ को द्वितीय तथा देवभूमि सांस्कृतिक मंच रामनगर को तीसरा स्थान दिया गया।
वही नाट्य प्रतियोगिता में नैनीताल प्रथम, देहरादून द्वितीय और कोटद्वार तृतीय स्थान पर रहा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद अकरम खान,ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी तथा बट्टू लाल राधेश्याम सर्राफ के संचालक सिद्धार्थ गोयल उपस्थित थे। तीन दिनों तक चले इस पर्व में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से करीब नौ टीमों ने अपनी कला का प्रदर्शन दिखाया। निर्णायक मंडल में बृजमोहन जोशी, वरिष्ट हास्य कलाकार घमश्याम भट्ट तथा मणि भारतीय ने अपनी भूमिका निभाई। इस दौरान समिति के अध्यक्ष दिनेश हर्बोला कमल बेलवाल, गणेश रावत, सुमित लोहनी, मोहन सिंह बिष्ट,दीप जोशी,गिरीश मठपाल,दिनेश सत्यवली, मनोज सती, मंजू बेलवाल भावना भट्ट मनोज तिवारी,जगदीश मासीवाल, बालम बिष्ट,तरुण जोशी, सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। समिति मेले के सफल आयोजन के लिए समस्त नगरवासियों और कलाप्रेमियों का आभार जताया।