इस बार वर्चुवली आयोजित (Varvuvali organized) हुआ ‘अल्मोड़ा महोत्सव—2020’, सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से किया गया कार्यक्रमों का प्रसारण

This time, Varvuvali organized ‘Almora Festival —2020’ अल्मोड़ा, 29 अक्टूबर 2020(Varvuvali organized) कला, संस्कृति, पारम्परिक संगीत एवं लोक नृत्य का अनूठा संगम ‘अल्मोड़ा महोत्सव—2020’ का…

अल्मोड़ा महोत्सव—2020

This time, Varvuvali organized ‘Almora Festival —2020’

अल्मोड़ा, 29 अक्टूबर 2020
(Varvuvali organized)
कला, संस्कृति, पारम्परिक संगीत एवं लोक नृत्य का अनूठा संगम ‘अल्मोड़ा महोत्सव—2020’ का शुभारम्भ आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने उदय शंकर नाट्य अकादमी में किया। कोविड के चलते इस बार अल्मोड़ा महोत्सव वर्चुवली रूप से आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अल्मोड़ा शहर हमारी सांस्कृतिक विरासत ही नहीं बल्कि हमारी पहचान भी है। उन्होंने कहा कि विगत 2 वर्षों से जनपद के कई स्थानों में महोत्सवों का आयोजन किया गया साथ ही अल्मोड़ा शहर में ‘अल्मोड़ा महोत्सव’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जो इस वर्ष कोविड-19 के कारण नहीं हो पाया।

परम्परा को बनाये रखने के लिए सांकेतिक रूप में आज अल्मोड़ा महोत्सव का तृतीय संस्करण वर्चुवल (Varvuvali organized) माध्यम से किया गया ताकि इस परम्परा को बनाये रखा जा सके।


इस दौरान अल्मोड़ा शहर के प्रसिद्ध रैपर गौरव मनकोटी जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे। उन्होंने अपना प्रसिद्व रैप गीत ‘सीधे पहाड़ से’ सहित अनेक रैप से सबको अपनी ओर आकर्षित करते हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अल्मोड़ा के बडन मैमोरियल चर्च (Budden Memorial Church) में हुई प्रार्थना सभा, विश्व शांति की कामना की

इस कार्यक्रम का प्रसारण फेसबुक, यूटयूब सहित अन्य सोशल मीडिया (Varvuvali organized) के माध्यम से किया गया।


इस कार्यक्रम में भातखण्डे संगीत महाविद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त कत्थक कलाकार शैकी सिंह, पंकज रावत द्वारा ‘कत्थक यात्रा’ नृत्य प्रस्तुत किया वही, स्थानीय कलाकरों ने गढ़वाली, हिमाचली नृत्य भी प्रस्तुत किया। अनिल ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी कार्यक्रम का संचालन विभू कृष्णा ने किया।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, उपजिलाधिकारी गौरव पाण्डे, जिला विकास अधिकारी केके पंत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, शेखर लखचौरा, बीएस मनकोटी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेन्द्र सिंह कठैत, अर्थ एवं संख्याधिकारी जीएस कालाकोटी, विद्या कर्नाटक, जयमित्र बिष्ट, प्रशान्त जोशी, नरेन्द्र कुमार, विनोद राठौर सहित कई लोग मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/