ABVP अल्मोड़ा की नगर कार्यकारिणी की घोषणा,विशाल शर्मा नगर अध्यक्ष, वरुण कपकोटी बने अल्मोड़ा नगर मंत्री

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा की एक अहम बैठक में आज नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई। सर्वसम्मति से विशाल शर्मा को नगर अध्यक्ष, वरुण…

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा की एक अहम बैठक में आज नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई। सर्वसम्मति से विशाल शर्मा को नगर अध्यक्ष, वरुण कपकोटी को नगर मंत्री, धीरेंद्र बेलवाल, योगेश डसीला, दीवान नेगी, शंकर सिंह को नगर सहमंत्री, शंकर बिष्ट, प्रकाश पांडे, साक्षी तिवारी को नगर उपाध्यक्ष, चंद्रप्रकाश कौन नगर मीडिया प्रभारी, आदर्श बिष्ट को नगर सोशल मीडिया प्रभारी, दिवाकर नेगी तहसील संयोजक रोहित बिष्ट और राहुल पांडे को नगर कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

कार्यक्रम का आयोजन छात्रसंघ भवन एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में किया गया जिसमें विभाग प्रमुख मुकेश बनकोटी जिला संगठन मंत्री शिवम समेत नवीन नैनवाल, देवाशीष धानिक, निकेश बिष्ट, रितिक पांडे, कमल नेगी, आशीष जोशी, सूरज पांडे, पंकज बोरा आदि अनेक छात्र मौजूद रहे।