वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरे सांस्कृतिक रंग, सेंट एग्नस जूनियर हाईस्कूल का मनाया गया वार्षिकोत्सव

अल्मोड़ा-: नगर के हीराडुंगरी सेंट एग्नस जूनियर हाईस्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए| प्रभु यीशू मसीह के जन्म प्रसंग संबंधी लघु…

IMG 20181220 WA0034
IMG 20181220 WA0034
Photo -uttranews

अल्मोड़ा-: नगर के हीराडुंगरी सेंट एग्नस जूनियर हाईस्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए|
प्रभु यीशू मसीह के जन्म प्रसंग संबंधी लघु नाटिका को खूब सराहा गया |इसके अलावा देश की विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिभागियों ने किया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं| इस मौके पर प्रबंधक श्रीमती पी लैडरिक, प्रधानाचार्य पी. पीटर, संयोजक राहुल आर. पंत,मीरा पंत, युगल जोशी आदि मौजूद थे |

IMG 20181220 WA0032