रामकृष्ण कुटीर आश्रम अल्मोड़ा में हुए विविध कार्यक्रम

अल्मोड़ा:: रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा में आश्रम की स्थापना करनेवाले स्वामी तुरियानंद की तिथि पूजा तथा स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिवस संयुक्त रूप से हर्षोल्लास के…

Screenshot 2025 0112 204641

अल्मोड़ा:: रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा में आश्रम की स्थापना करनेवाले स्वामी तुरियानंद की तिथि पूजा तथा स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिवस संयुक्त रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
रविवार प्रातः बेला पर मंगल आरती और वैदिक मंत्रोच्चार किया गया उसके बाद होम के साथ ही भक्तजनों ने पुष्पांजलि दी।
इस अवसर पर आश्रम के सभागार में एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा थे। सभा में आगंतुक नागरिकों का अभिनंदन किया आश्रम अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद महाराज ने इस अवसर पर अल्मोड़ा के आस पास के गांवों के असहाय और गरीब जनों को राशन किट,कपड़े तथा कंबल आदि राहत सामग्री बांटी गई।
कार्यक्रम में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, जीआईसी अल्मोड़ा, जीआईसी लोधिया,स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्किल के बच्चों ने सरस्वती वंदना,कविता,भाषण,प्रेरक प्रसंग तथा नाटक कर दर्शकों को खूब रिझाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने अपने संबोधन में कहा कि इतनी कम जीवन काल में जिस तरह स्वामी विवेकानंद जी ने न केवल देश बल्कि विश्व फलक पर प्रेरणास्पद कार्य किए वह आम आदमी से उन्हें अलग करते हैं। उन्होंने नई पीढ़ी को उनको आदर्श रूप में आत्मसात करने का आह्वाहन किया।
संध्या के समय स्वामी तुरियाननंद की तपस्थली होटल मैनेजमेंट संस्थान के निकट में भक्ति संगीत कार्यक्रम आयोजित किया। अध्यक्ष,आश्रम स्वामी ध्रुवेशानंद महाराज ने युवा दिवस पर सभी शहरवासियों को बधाईयां प्रेषित की।

Leave a Reply