अल्मोड़ा— सामाजिक कार्यकत्री धनी शाही(Dhani shahi) के निधन पर विभिन्न संगठनों ने जताया शोक(grief)

Various organizations mourn the death of social worker Dhani Shahi अल्मोड़ा, 16 जून 2020सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व बाल विकास अधिकारी धनी शाही (dhani shahi) के…

Various organizations mourn the death of social worker Dhani Shahi

अल्मोड़ा, 16 जून 2020
सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व बाल विकास अधिकारी धनी शाही (dhani shahi)
के निधन पर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शोक (grief) जताया है. मृतका की आत्मा की शांति की प्रार्थना की.

शाही के निधन पर भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा द्वारा शोक (grief) व्यक्त किया गया. जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि धनी शाही के निधन से समाज मे शून्य व्याप्त हो गया है. उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यो के लिए समाज उन्हें हमेशा याद रखेगा. भारतीय जनता पार्टी इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है.

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय टम्टा, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिह चौहान, राज्य मंत्री रेखा आर्य, विधायक महेश नेगी, सुरेंद्र जीना, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल, महेश नयाल, विनीत बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, मनोज जोशी, संजय साह रिक्खू, सभासद अमित साह मोनू, राहुल वोहरा,अरुण नगरकोटी आदि लोगो ने उनके निधन पर शोक (grief) व्यक्त किया है.

हिंदू जागरण मंच व सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की ओर से शोक (grief) सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उनके कार्यों को याद किया गया. सभा में वक्ताओं ने कहा कि पद से रिटायर होने के बाद भी वह जिस तरह समाजिक गतिविधियों में जुटी रहती थी वह सराहनीय है.

शोक (grief) सभा में हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अभय शाह, प्रदेश मंत्री जगदीश जोशी, युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष अमन नज्जौन, विकास कन्नौजिया, भुवन पाठक, वीरांगना वाहिनी की जिलाध्यक्ष विद्या लटवाल बिंदु भंडारी आदि मौजूद थे.

इधर सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता ने भी 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की. शोक (grief) सभा में जिलाध्यक्ष दिनेश गोयल, महामंत्री मनोज वर्मा, कोषाध्यक्ष अभय शाह, उपाध्यक्ष केसर सिंह, नारायण सिंह, दीपक शाह, पंकज कपिल आदि मौजूद थे.