रेडक्रास दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम, अनेक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

अल्मोड़ा। विश्व रेडक्रॉस दिवस, रेडक्रॉस के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनार्ट के जन्मदिन के अवसर पर भव्य रूप से मनाया गया।राष्ट्रीय मुख्यालय के दिशा-निर्देश व महामहिम…

red cross
red cross


अल्मोड़ा। विश्व रेडक्रॉस दिवस, रेडक्रॉस के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनार्ट के जन्मदिन के अवसर पर भव्य रूप से मनाया गया।राष्ट्रीय मुख्यालय के दिशा-निर्देश व महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड द्वारा प्रसारित निर्देशों के क्रम में ब्लॉक स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गयी। निबंध प्रतियोगिता में निशा पंत प्रथम, दीक्षा बिष्ट द्वितीय, पायल बिष्ट तृतीय स्थान पर रहीं।
इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में रिंकी राजोरिया प्रथम, विनीता विश्वास द्वितीय, खुशी आर्या तृतीय ने पुरस्कार प्राप्त किया।सभी प्रतिभागियों को जिलाधिकारी अल्मोड़ा एवम अन्य पदाधिकारियो ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रॉस के अध्यक्ष जिलाधिकारी श्री नितिन भदौरिया ने तथा संचालन श्री एस.डी.भट्ट ने किया।
इस वर्ष रेडक्रॉस दिवस की थीम थी ‘व्हट डू यू लव अबाउट रेड क्रॉस’
उक्त समारोह खण्ड विकास हवालबाग अल्मोड़ा के सभागार में सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम में डॉ विनीता शाह सीएमओ, प्रकाश चन्द्र जोशी, संरक्षक रेडक्रॉस, सविता ह्यांकी अवैतनिक सचिव, डॉ जे.सी दुर्गापाल सदस्य रेडक्रॉस, गिरीश मल्होत्रा सदस्य रेडक्रॉस, बीएस मनकोटी प्रदेश प्रतिनिधि, हेम तिवारी सदस्य रेडक्रॉस, डॉ आरएस शाही जिला रक्तकोष अधिकारी अल्मोड़ा ने व्याख्यान दिए।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने बच्चों को परोपकार की शिक्षा दी,उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित 150 स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों से रेडक्रॉस से जुड़ने का आह्वाहन किया। उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के गुर सिखाए।
रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग में किया गया, उक्त कार्यक्रम जीआईसी हवालबाग एवं खण्ड विकास हवालबाग के सौजन्य से सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया। रक्तदान करने वालों में आरटीओ कार्यालय अल्मोड़ा,आईटी बीपी अल्मोड़ा,जीआईसी हवालबाग,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग अल्मोड़ा,एवं आम नागरिकों सहित कुल 28 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन किशन चन्द्र गुरुरानी ने सभी का आभार प्रकट किया।