‘वन्य जीव पारिस्थति के आधार, इन्हें भी है जीने का अधिकार’, वन्य जीव सुरक्षा को लेकर अल्मोड़ा में निकाली जागरूकता रैली

‘वन्य जीव पारिस्थति के आधार, इन्हें भी है जीने का अधिकार’, वन्य जीव सुरक्षा को लेकर अल्मोड़ा में निकाली जागरूकता

IMG 20191001 WA0034
IMG 20191001 WA0034

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा-:
वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से अल्मोड़ा में वन विभाग की ओर से वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम शुरु हो गया है।
मंगलवार को शुभारंभ मौके पर नगर में स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर लोगों को वन्य जीव सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। रैली पूरे बाजार में घूमी जहां स्कूली बच्चों ने वन्य जीवों की रक्षा सुरक्षा की अपील की| सभी ने जागरुकता नारों के माध्यम से वन्य जीवों के संरक्षण की अपील की गई।
सुबह करीब 11 बजे वन चेतना केंद्र एनटीडी से प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा वन प्रभाग कुंदन कुमार व आईएफएस अभिलाषा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली वन चेतना केंद्र से मिलन चौक, केंट परिसर, होते हुए चौघानपाटा पहुंची। रैली में शामिल विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने विभिन्न नारे व श्लोगनों के माध्यम से लोगों को वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए जागरूक किया। चौघानपाटा में प्रशिक्षु वन क्षेत्राधिकारी अमोल इष्टवाल ने लोगों को वन्य जीवों की सुरक्षा एवं संवर्द्धन के बारे में जानकारी दी। रैली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एनटीडी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, विवेकानंद इंटर कॉलेज, ग्रेस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रैली में वन क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा संचिता वर्मा के अलावा वनक्षेत्राधिकारी रानीखेत, द्वाराहाट, जौरासी, मोहान, कोसी, गणानाथ, मृग बिहार, बिंसर, कनारीछीना सहित वन प्रभाग व सिविल सोयम प्रभाग के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे|