नन्हे मुन्हों के साथ वन विभाग एवं सामाजिक संस्थाओं ने लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प

अल्मोड़ा । हरेला पर्व के मौके पर कोसीकैचमैंट एरिया के विभिन्न स्थानो पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में वन विभाग के साथ…

IMG 20180716 WA0138 अल्मोड़ा । हरेला पर्व के मौके पर कोसीकैचमैंट एरिया के विभिन्न स्थानो पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम में वन विभाग के साथ विभिन्न स्कूली बच्चों और सरकारी कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने सहयोग दिया।

IMG 20180716 WA0134मटेला, गणानाथ, स्याहीदेवी, शीतलाखेत, सिमतोला, जरियाखोली, देवलीखान सहित अनेक क्षेत्रों में सघन पौधरोपण किया गया. सैकड़ों पौधों का रोपण स्वस्फूर्थ भावना से करते हुए लोगों ने इनके संरक्षण की अपील भी की. इन कार्यक्रमों में वन विभाग से आरओ संचिता वर्मा, दिनकर जोशी, गिरीश चंद्र, प्रधान मटेला संजय बिष्ट, गणेश चन्द्र पाठक, हरीश गिरी गिरीश चन्द्र पांडे सहित सैकड़ों स्वयंसेवी मौजूद रहे।

IMG 20180716 WA0123