वनाग्नि रोकने के लिए समन्वय बनाने पर चर्चा

दन्या सहयोगी:- वन पंचायत अधिनियम 2005 के अंतर्गत गठित क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में वनाग्नि को रोकने और वन पंचायतों की समस्याओं पर चर्चा…

IMG 20190303 WA0087
IMG 20190303 WA0087


दन्या सहयोगी:-

वन पंचायत अधिनियम 2005 के अंतर्गत गठित क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में वनाग्नि को रोकने और वन पंचायतों की समस्याओं पर चर्चा हुई। विकास खंड धौलादेवी में वन विभाग के विश्रामगृह के प्रांगण में आयोजित बैठक में क्षेत्र के करीब दर्जन भर सरपंचों व जागेश्वर वन रेंज के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस मौके पर वन रक्षक अर्जुन बोरा व अनुभाग अधिकारी गोकुल नेगी ने जंगलों में आग लगने पर आग पर काबू पाने के लिए बिभिन्न तरीकों की जानकारी दी।
क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष गणेश जोशी ने क्षेत्र में वनों के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए ग्राम्या योजना से मिलने वाली सहायता की जानकारी दी ।
बैठक का संचालन सरपंच गोविंद गोपाल ने किया। इस मौके पर दलीप सिंह, दिवान राम,मुकेश जोशी, लीला धर, आनंद सिंह आदि सरपंच उपस्थित रहे।

IMG 20190303 WA0086