अल्मोड़ा में धूम – धाम से मनायी जायेगी बाल्मिकी जयंती

20 अक्टूबर को बाल्मिकी जयंती पूरे धूम धाम के साथ मनायी जायेगी।राजपुर बाल्मिकी बस्ती में पांचो बाल्मिकी कॉलोनी के निवासियों की बैठक में यह निर्णय…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

20 अक्टूबर को बाल्मिकी जयंती पूरे धूम धाम के साथ मनायी जायेगी।राजपुर बाल्मिकी बस्ती में पांचो बाल्मिकी कॉलोनी के निवासियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में सर्वसहमति से तय किया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 20 अक्टूबर को बाल्मिकी प्रकट दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि झांकी नगर पालिका पार्किग से शुरू होकर पल्टन गेट तक जायेगी।
बैठक में यह भी तय हुआ कि 10—21 पांचो मोहल्लों में महर्षि ​बाल्मिकी की झांकी बनाई जायेगी और बाहर के कलाकारो को बुलाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। बैठक में पांचो झांकी समितियों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी शामिल रहे।


बा​ल्मिकी पंचायत महासभा के प्रधान सभापति पूर्व राज्यमंत्री एके सिकंदर पवार की अध्यक्षता और और बाल्मिकी पंचायत महासभा के सचिव राजपाल पवार के संचालन में संपन्न बैंठक में यशवंत सिंबल,विजेंद्र टांक,दिशांत पवार, सुरेश केसरी, हरिप्रसाद रामदास,दीपक

चदेल,सतीश,कमल,राजेन्द्र,बिन्नु,तन,राजा,राजु,संजीत,मनोज,चंदन,मीत, मुकुल,राजन,संजु,दीपक शैलानी,मुकेश,अजय,जगदीश प्रेम प्रकाश,मनोज पवांर,अजीत पवार,सुरेश परदेशी राजेश खत्री फुलचंद महर,कैलाश प्रसाद,अमरेश आदि लोग मौजूद रहे।