अल्मोड़ा में धूमधाम से मनी वाल्मीकि जयंती

वाल्मीकि जयंती अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाई गई। विगत दिवस यानि 9 अक्टूबर रविवार को भारी बारिश के बावजूद पांचों वाल्मीकि मोहल्लो में धूम-धाम से…

valmiki-jayanti-celebrated-in-almora

वाल्मीकि जयंती अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाई गई। विगत दिवस यानि 9 अक्टूबर रविवार को भारी बारिश के बावजूद पांचों वाल्मीकि मोहल्लो में धूम-धाम से भजन कीर्तन आयोजित करने के साथ ही भण्डारा और प्रसाद वितरण किया गया।


राजपुर में महर्षि वाल्मिकी की प्रतिमा पर फूल अर्पण व प्रसाद वितरण कराने में वाल्मीकि नगर पंचायत और वाल्मीकि महासभा के प्रधान सभापति एके सिकन्दर पवार महासभा के जिला अध्यक्ष यशवंत सिंगल, रामदास, लवकुश, छुट्टी, दीपक, सावन, आकाश, जसवंत, राज, अभिशेख, बादल, नितिन, मुन्ना, निखिल, हरिप्रसाद, रमेश पारछे आदि शामिल रहे। धारानौला के निकट गणेशीगैर वाल्मीकि मन्दिर में आयोजित पूजा-अर्चना कार्यक्रम में अजय, कमल, चांद किरण, शक्ति, मुकेश, वासु, कमल शामिल थे।

वही एन.टी.डी. वाल्मीकि मन्दिर में पूजा अर्चना करने वालो में राजपाल पवार, वरिष्ठ सचिव दलीप ड्राइवर, ललित, बबलू, नरेन्द्र, विक्की आदि शामिल थे। पाताल देवी वाल्मीकि मन्दिर पूजा में सुरेश केशरी, सुरेश परदेशी, राजेश खत्री, चन्द्रपाल, राजेश टाक, पूरन, आदि ने पूजा अर्चना कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। पल्टन बाजार वाल्मीकि के मन्दिर में पूजा अर्चना में प्रेम प्रकाश मनोज, मुनसव, कालीचरन,राजोरिया, सुनील आदि शामिल रहे । इधर वाल्मीकि महासभा के प्रधान सभापति एके सिकन्दर पवार ने बताया कि मौसम ठीक रहने पर बुधवार यानि 12 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि की शोभा यात्रा निकाली जाएगी।