अग्निपथ स्कीम को वापिस ले केन्द्र सरकार: वैभव पांडे, नगर महामंत्री कांग्रेस

अल्मोड़ा। वैभव पांडे, अल्मोड़ा नगर महामंत्री कांग्रेस ने अग्निपथ स्कीम को वापिस लेने की मांग उठाई है। प्रेस नोट जारी करते हुए वैभव ने कहा…

IMG 20230615 210923 2 e1686843544180

अल्मोड़ा। वैभव पांडे, अल्मोड़ा नगर महामंत्री कांग्रेस ने अग्निपथ स्कीम को वापिस लेने की मांग उठाई है। प्रेस नोट जारी करते हुए वैभव ने कहा कि आज ही के दिन पिछले साल अग्निपथ स्कीम लायी गयी थी। आरोप लगाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ठेके पर देने वाली इस युवा विरोधी स्कीम का हमारे साथियों ने डटकर विरोध किया था और आज भी कर रहे हैं। बताया कि अग्निपथ के पीछे सीधा मक़सद यही है कि सेना से प्रशिक्षण दिलाकर सुरक्षाकर्मियों को धन्नासेठों की सेवा में लगाया जाए। यह युवाओं के साथ धोखा ही नहीं, देश की सुरक्षा के साथ समझौता भी है।

कहा कि इस स्कीम के कारण सेना की बाकी भर्तियों को रद्द कर दिया गया। यहाँ तक कि भर्ती प्रक्रिया में सफल होकर नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के भी सपने तोड़ दिए गए लेकिन सत्ता में बैठे शहंशाहों का दिल नहीं पसीजा। बाद में तो सरकार ने यह भी कहा कि अग्निवीर के लिए लाखों आवेदन आने का मतलब है कि युवाओं ने योजना को स्वीकार कर लिया है, जबकि सच्चाई यह है कि एक साल के लिए भी अगर बीस हजार रुपए की नौकरी भी दी जाए तो लाखों आवेदन आ जाएंगे। असल में यह संख्या देश में भीषण बेरोज़गारी का परिचायक है, अग्निपथ की सफलता का नहीं।