अल्मोड़ा के चीनाखान निवासी वैभव जोशी ने उतराखण्ड लोक सेवा आयोग की अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में पहला स्थान पाकर जिले को गौरवान्वित किया है वह वर्तमान में कठघरिया हल्द्वानी में रह रहे और उन्होंने विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा से 2005 में आठवी की परीक्षा पास की थी।
वैभव जोशी ने सन् 2005 में आठवीं की परीक्षा विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा से पास की थीा वैभव 2014-15 से ही यूपीएससी की तैयारी में जुटे थे। 2021 में परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हुआ था और अगस्त 2022 में मेन परीक्षा आायोजित होने के बाद दिसम्बर-जनवरी में हुए इण्टरव्यू हुए थे जिसमें वैभव ने राज्य में पहली रैंक प्राप्त की।
वैभव जोशी की उपलब्धि पर विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने खुशी जताते हुए कहा कि वैभव बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे और आज उनकी इस उपलब्धि पर पूरा जिला नाज कर रहा है। स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमान मोहन सिंह रावल सहित प्रबन्ध समिति और स्कूल के सभी अध्यापकों सहित स्टाफ ने वैभव की इस उपलब्धि पर खुशी जताई हैा