वाहन दुर्घटना में मुनस्यारी निवासी जवान शहीद

पिथौरागढ़। राजस्थान के बाड़मेर में एक पहाड़ी पर वाहन दुर्घटना में मुनस्यारी निवासी एयरफोर्स का जवान गणेश रावत गुडडू शहीद हो गया। जैती निवासी 25…

पिथौरागढ़। राजस्थान के बाड़मेर में एक पहाड़ी पर वाहन दुर्घटना में मुनस्यारी निवासी एयरफोर्स का जवान गणेश रावत गुडडू शहीद हो गया। जैती निवासी 25 वर्षीय गणेश पुत्र 2014 में एयरफोर्स में भर्ती हुए थे। विगत दिवस ड्यूटी के दौरान उनका वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
शुक्रवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उनका पार्थिव शरीर मुनस्यारी उनके गांव लाया गया। तिरंगे में लिपटे बेटे की पार्थिव शरीर देख माता पिता और अन्य परिजन फूट फूट कर रोने लगे। शहीद गणेश के पिता आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर हैं और मां ग्रहणी हैं। गणेश माता पिता का इकलौता पुत्र है । उनकी एक बहन की शादी हो चुकी है।