पहाड़ में मिले अंतर्राज्यीय वाहन चोरी के सिग्नल रानीखेत के एक व्यक्ति से बरामद हुए 10 वाहन, आई जी ने पुलिस टीम को पुरस्कार की घोषणा की

पहाड़ में मिले अंतर्राज्यीय वाहन चोरी के सिग्नल रानीखेत के एक व्यक्ति से बरामद हुए 10 वाहन, आई जी ने पुलिस टीम को पुरस्कार की…

IMG 20180911 WA0128

पहाड़ में मिले अंतर्राज्यीय वाहन चोरी के सिग्नल
रानीखेत के एक व्यक्ति से बरामद हुए 10 वाहन, आई जी ने पुलिस टीम को पुरस्कार की घोषणा की

IMG 20180911 WA0128

अल्मोड़ा- दिल्ली के विभिन्न  क्षेत्रों से चोरी होने वाले वाहनों की कड़ी पर्वतीय जिले के रानीखेत से मिली है| यहां पुलिस ने रहमान निवासी एक व्यक्ति से चोरी के 6 दुपहिया व 4 चौपहिया सहित कुल 10 वाहन बरामद किए हैं| शांत कहे जाने वाले इस क्षेत्र में बल्क में चोरी के वाहन बरामद होने से पुलिस ने अपने जांच का दायरा बढ़ा दिया है| पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दे दी है| मंगलवार को एसएसपी पी रेणुका देवी ने इस मामले का खुलासा किया और पुलिस की पूरी कार्रवाई की जानकारी दी|
`  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में विगत रात्रि में एसओजी अल्मोड़ा को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर श्री वीर सिंह पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत के मार्गदर्शन में श्री हरेन्द्र चौधरी निरीक्षक एसओजी, का0 त्रिलोक सिंह, का0 दिनेश नगरकोटी,का0 संदीप सिंह,का0 हेमन्त कुमार एसओजी अल्मोड़ा व उ0नि0 बी0बी0 गुरुरानी, का0 योगेन्द्र,का0 मनोज रावल, का0 नारायण द्वारा अभियुक्तअतिकुर रहमान पुत्र रहमत अली निवासी- सरना गार्डन, धोबी मौहल्ला रानीखेत के कब्जे से 04 कार 06 स्कूटी (कुल 10) वाहन जो दिल्ली के विभिन्न इलाकों से चोरी की गई है बरामद की गई।*

अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मेरा बहनोई अफजद खान निवासी कबीर नगर सहादरा, दिल्ली से वाहन चुराकर मुझे रामपुर उ0प्र0 मे देता था। मैं इन वाहनों को लाकर अपने घर रानीखेत में रखता था। उक्त सात  वाहनों के चोरी होने के सम्बन्ध में थाना जामा मस्जिद, थाना शंकरपुर, थाना कृष्णानगर दिल्ली, थाना सदर दिल्ली, कोतवाली नार्थ दिल्ली, थाना फर्स बाजार सूरजमल दिल्ली में अभियोग पंजीकृत है। अन्य तीन स्कूटी के सम्बन्ध में गम्भीरता पूर्वक जांच व विवेचना की जा रही है। चोरी से बरामद वाहनों का (अनुमानित मूल्य करीब 1900000रु) है*। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रानीखेत में मु0अ0सं0 22/18 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत ने बताया की चोरी के वाहनों का जनपद अल्मोड़ा मे बड़ी संख्या में बरामद होने का यह पहला प्रकरण प्रकाश मे आया है।* बरामद वाहनों के बारे में दिल्ली पुलिस से सम्पर्क कर वाहन चोर गैंग में लिप्त अन्य़ सदस्यों के विषय में गहराई से विवेचना की जा रही है।

बरामद चौपहिया वाहनों का विवरण
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

*1-  HR 26DB 0676 इटोस FIR NO-004091*

*2- HR 26BS 4600 मारुती इरटिगा  –FIR NO-00477*

*3- DL 8CT5178-आई-10 FIR NO-32262*

*4- UP-14CQ -4061 वेगनार  FIR NO- 02229*

*बरामद दोपहिया वाहनों का विवरण*
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

*1 – DL-2SQ 8719 होन्डा एक्टिवा FIR NO-035951*

*2- DL13S V-1777 टीवीएस FIR NO-1942611*

*3- DL5S AT-9159 होन्डा एक्टिवा स्कूटी FIR NO- 006321*

*4- DL 12SD-1890 हीरो मेस्ट्रो*

*5-  DL 5S AR  2380 होन्डा एक्टिवा 3G*

*6 – DL5SB-2811होन्डा एक्टिवा*

पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी व चोरी के वाहनों को बरामद करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है|