वाह : टेलर मास्टर ने कायम की मिसाल

बेरीनाग । आज के इस दौर में जहां आदमी खुद के लिए भी समय निकालने में असमर्थ है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी…

Taylor Master set an example

बेरीनाग । आज के इस दौर में जहां आदमी खुद के लिए भी समय निकालने में असमर्थ है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो समय निकालकर समाज को चेतन करने का कार्य कर रहे है, ऐसा ही कुछ कार्य कर दिखाया नवीन पन्त ने। वाकया बेरीनाग का है जहा विभाग की कार्यप्रणाली से परेशान होकर एक व्यक्ति ने खुद मोटर मार्ग के गड्डें को भर दिया । बेरीनाग में मुख्या मोटर मार्ग में सडक पर लम्बे समय से गड्डे बने हुए है और हाईवे के अधिकारी इस मामले में खामोश बैठे हुए थे, ऐसे में नवीन पन्त ने खुद सड़क ठीक करने का बीड़ा उठाया और खुद रेता सीमेंट और बेलचा लेकर अपनी धुन में रोड के गढ्डे नहर डाले।

एनएच 309ए बेरीनाग के नया बाजार इलाके से होकर गुजरता है और यही पर नवीन पंत की पंत टेलर्स नाम से छोटी सी दुकान है, बेरीनाग के नया बाजार इलाके में सड़क और गड्डें का अंतर समझ नहीं आ पाता। बारिश होते ही पानी भरने से हालत ज्यादा ख़राब हो जाते है, और वाहनों के आवागंमन से गन्दे पानी के छींटे दुकान और राह चलते लोगों का जीना दुश्वार कर देते थे।गड्डें को भरवाने के लिये कई बार सम्बन्धित विभाग को सूचित किया गया लेकिन हर बार वही टालमटोल की गयी । नतीजा न आने से खिन्न टेलर साहब शनिवार के दिन खुद ही मिस्त्री बन गए और अकेले ही पूरी सड़क के गड्डों को भर दिया । पंत जी ने साबित कर दिया कि यदि हम चाहें तो खुद ही अपने समाज को बदल सकतें हैं बस जरूरत है तो जुनून की।