यहां निकली वेकेंसी , पैकेज देखकर पूरा इंटरनेट दौड़ा अप्लाई करने , देखिए

आजकल बेरोजगारी अपने चरम पर है। युवा कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद चाहता है कि उसको अच्छे पैकेज वाली नौकरी मिल जाए। कई…

आजकल बेरोजगारी अपने चरम पर है। युवा कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद चाहता है कि उसको अच्छे पैकेज वाली नौकरी मिल जाए।

कई कर्मचारियों को लगता है कि उनकी तनख्वाह टैलेंट के हिसाब से बहुत कम है।

वहीं अभी हाल ही में एक मोमोज की दुकान पर वेकेंसी निकली है। यह वैकेंसी सैलरी सोशल मीडिया पर छा गई है। मोमोज की इस दुकान पर एक हेल्पर की जरूरत है। और दुकानदार इसके लिए अच्छी-खासी तनख्वाह भी देने के लिए तैयार है। आपको यकीन नही होगा लेकिन यह सच है। अगर आप इसका पैकेज जागेंगे तो आपके तो तोते ही उड़ जाएंगे। इसका पैकेज 25000 है। X ट्विटर पर पर अमृता सिंह नाम की यूजर ने एक मोमोज वाले की दुकान का विज्ञापन शेयर किया है।