उत्तराखंड के एक और विधायक हुए कोरोना corona संक्रमित

uttrarakhand mla deshraj get corona infection उत्तराखंड। पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना corona का कहर लगातार जारी है जिससे सामान्य जनता…

uttrarakhand mla deshraj get corona infection

उत्तराखंड। पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना corona का कहर लगातार जारी है जिससे सामान्य जनता के साथ ही राजनीतिक लोग भी अछूते नहीं हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के झबरेड़ा सीट के विधायक देशराज कर्णवाल, उनका एक सहायक और उनकी भतीजी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव आने के बाद से ही भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल आइसोलेशन में चले गए हैं हालांकि उनकी पत्नी और बच्चों के टेस्ट रिजल्ट आने की प्रतीक्षा चल रही है।