प्रदेश के उपनल(UPNL) कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है।
देहरादून,20 मई 2021- प्रदेश के उपनल(UPNL) कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है।
सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार उपनल के माध्यम से प्रायोजित सेवा प्रदाता व्यक्तियों को 22 फरवरी से 17 अप्रैल तक के हड़ताल अवधि का मानदेय दिया जाएगा।
Corona Update – अल्मोड़ा में गुरूवार को 218 नये केस, 9917 पहुंची संख्या
भुगतान के संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं, हड़ताल की अवधि को कर्मियों के अवशेष अवकाश में तब्दील किया जाएगा ।
यहां देखें आदेश