पंचायत चुनाव-तो हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार !

तो हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार !

अल्मोड़ा:- पंचायती राज एक्ट में चुनाव लड़ने के लिए दो बच्चों की अनिवार्यता संबधी कानून पर हाईकोर्ट से झटका खा चुकी सरकार उच्च न्यायालय फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकती है| सूत्रों के हवाले से यह चर्चा तेजी से उठ रही है|
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव मे दो बच्चों वाले मामले में हाई कोर्ट के निर्णय के बाद विपक्षी इसे सरकार की किरकिरी बता रहे हैं वहीं पार्टी के लोग भी अब इशारों इशारों में सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं सोशल मीडिया में लोग जोर शोर से सरकार के एक्ट पर सवालिया कमेंट कर रहे हैं|
सबसे बड़ी खामी बिना ग्रेस पीरियड दिए ही पंचायत चुनाव में संशोधन करके प्रदेश सरकार ने 2 बच्चों से अधिक वाले प्रत्याशियों के पंचायत चुनाव लड़ने पर रोक लगाने को बताया जा रहा है|
पंचायत संशोधन एक्ट के खिलाफ जोत सिंह बिष्ट तथा कई जनप्रतिनिधि हाईकोर्ट की शरण में गए थे।गुरुवार को हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार के फैसले को रद कर दिया था।
अब सूचना आ रही है कि प्रदेश सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कह रही है|
चर्चा है कि सरकार शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट जा सकती है।

इधर यह भी चर्चा है कि हाइकोर्ट में याचिका दायर करने वाले भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं और वह भी सुप्रीमकोर्ट जा सकते हैं|