अल्मोड़ा :- जनपद अल्मोड़ा में 3 बजे तक कुल प्रतिशत 39.56 फीसद मतदान दर्ज हुआ है, यहां सुबह से ही मतदान धीरे धीरे आगे बढ़ता रहा किसी भी गणना में इसने गति नहीं पकड़ी, सूबे की बात करें तो यहां तीन बजे तक 46.59 प्रतिशत दर्ज किया गया | मतदान प्रतिशत धीमी गति से बढ़ता रहा |