Uttrakhand players have a great start in civil service athletics competition
उत्तरा न्यूज डेस्क, 29 मार्च 2022- गुरुग्राम हरियाणा में खेली जा रही अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार आगाज किया है।
गुरुग्राम के सेक्टर 38 में 28 से 30 मार्च तक हो रही इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य की 37 सदस्य टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया है । अब तक दो मैडल टीम ने जीत लिए हैं।
मंगलवार को 800 मीटर की दौड़ में टीम के सदस्य एवं सचिवालय एथलेटिक्स क्लब के अध्यक्ष ललित चन्द्र जोशी द्वारा 50 से अधिक आयु वर्ग में 800 मीटर में दौड़ कांस्य पदक प्राप्त किया।
जबकि ममता जोशी पाठक द्वारा 100 मीटर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में पूरे देश भर के 24 राज्यों की 1050 सरकारी कर्मचारी प्रतिभाग कर रहे हैं।
खिलाड़ियों के पदक जीतने पर टीम के मैनेजर जीवन सिंह बिष्ट एवं कोच श्रीमती रीना शाही द्वारा इन्हें बधाई दी गई। उत्तराखंड की टीम को अब तक एक स्वर्ण पदक सहित 2 पदक प्राप्त हो गए हैं। प्रतियोगिता का समापन कल होगा।