Pithoragarh – Chaudans, Darma aur vyans Valley me aayojit hogi Workshop
पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। आगामी 29 नवम्बर को विकासखंड धारचूला के चौदांस, दारमा और व्यास घाटी के गांवों तक सरकार के विभिन्न विकास कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार तथा पात्र व्यक्तियों-समूहों के सहयोग व प्रोत्साहन के लिए प्राथमिक विद्यालय पांगू में सुबह 10 बजे से एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाए जाएंगे और इन क्षेत्रों में विभागीय प्रस्तावित कार्यों तथा भविष्य में प्रस्तावित किये जाने वाले कार्यों की भी जानकारी दी जाएगी।
उत्तराखण्ड ब्रेकिंग – एक और महिला को गुलदार (leopard attack) ने बनाया निवाला
मंडलायुक्त के निर्देशानुसार जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने सभी विभागीय अधिकारियों को कार्याशाला में समस्त जानकारियों के साथ भागीदारी करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि अधिकारी इन इलाकों में प्रस्तावित व स्वीकृत पांच योजनाएं तथा भविष्य में प्रस्तावित की जाने वाली पांच योजनाओं व कार्यों का विवरण कार्यशाला में लाने के साथ ही लोगों को इस संबंध में आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध कराएंगे।