शाबाश:- उत्तराखंड के तीन शटलर भारतीय टीम में चयनित

शाबाश:- उत्तराखंड के तीन शटलर भारतीय टीम में चयनित बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप में करेंगे प्रतिभाग अल्मोड़ा- उत्तराखंड के तीन खिलाडियो, आदिती भट्ट , शिवम्…

शाबाश:- उत्तराखंड के तीन शटलर भारतीय टीम में चयनित
बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप में करेंगे प्रतिभाग

IMG 20180828 WA0327

IMG 20180828 WA0325

IMG 20180828 WA0324

अल्मोड़ा- उत्तराखंड के तीन खिलाडियो, आदिती भट्ट , शिवम् मेहता व प्रणव शर्मा का चयन भारतीय टीम में हो गया है| तीनों खिलाड़ी म्यांमार में 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप (अंडर 17 व15 में प्रतिभाग करेंगे| यह जानकारी देते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि तीनो खिलाडी साईं बैडमिंटन सेन्टर अल्मोड़ा व प्रकाश पादुकोन अकादमी बंगलोर में अपने कोच डी के सेन के कुशल निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है |
तीनो खिलाडी एशियन जूनियर चैंपियनशिप की तैयारी के लिए नेशनल कैंप में भी प्रतिभाग करेंगे अभी फ़िलहाल ये खिलाडी हल्द्वानी में आयोजित हो रही जूनियर व सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहे हैं I
उन्होंने बताया कि आदिती भट्ट का चयन भारतीय टीम अंडर 17 बालिकाओ के एकल व युगल वर्ग में हुआ है , शिवम् मेहता व प्रणव की जोड़ी का चयन अंडर 15 युगल वर्ग में हुआ है |
आदिती भट्ट की नेशनल रैंक अंडर 17 बालिकाओ के एकल में व युगल में प्रथम पायदान पर है I
शिवम् मेहता व प्रणव शर्मा की नेशनल रैंक उन्न्दर 15 बालको के युगल में दूसरे नंबर पर है |
आदिती भट्ट, शिवम् व प्रणव के भारतीय टीम में चयन होने पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार समेत सभी पदाधिकारियो,जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी समेत सभी पदाधिकारियो, खिलाडियो व खेल प्रेमिओ ने चयनित खिलाडियो व उनके माता पिता तथा उनके कोच डी के सेन को बधाई व शुभकामनाये प्रेषित की हैं|