उत्तराखण्ड का लाल मेघालय में शहीद

रामनगर। उत्तराखण्ड के एक और सैनिक के शहादत की सूचना प्राप्त हो रही है। ग्राम छोई निवासी बीएसएफ में तैनात जवान दीवान नाथ गोस्वामी मेघालय…

रामनगर। उत्तराखण्ड के एक और सैनिक के शहादत की सूचना प्राप्त हो रही है। ग्राम छोई निवासी बीएसएफ में तैनात जवान दीवान नाथ गोस्वामी मेघालय में शहीद हो गए। दीवान नाथ वर्ष के थे। उनकी मौत की खबर रात्रि 2ः30 बजे उनकी पत्नी को मिली। इस खबर के पतस लगने के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। शहीद दीवान नाथ का 4 वर्ष बाद रिटायरमेंट होना था। उनकी मौत की खबर से पूरा क्षेत्र गम में डूबा हुआ है।