परेड ग्राउंड के पास नजूल भूमि पर 3 हजार वर्ग मीटर पर दून लाइब्रेरी बनाने का निर्णय लिया गया|
उत्तराखंड चार धाम श्राइन बोर्ड का सीईओ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी होगा बोर्ड के अध्यक्ष होंगे मुख्यमंत्री को बनाया गया|मुख्यमंत्री मुश्लिम होने पर वरिष्ठ हिंदू कैबिनेट मंत्री बोर्ड के अध्यक्ष होंगे|
उत्तराखंड मदरसा आधुनिकीकरण बोर्ड की नियमावली को मंजूरी दी गई|
साथ ही कम छात्रों संख्या वाले बंद किये गए स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्र चलाने को मंजूरी देते हुए 301 बंद पड़े विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र चलाने,आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्ताह में दो दिन छात्रों को 2 अंडे और 2 केले देने,पांच हजार से ज्यादा भवनहीन और जर्जर विद्यालयों में बैम्बो भवन बनाने पर सहमति दी गई|