रामगर सहयोगी । इस बार उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होंगी। परीक्षा 26 मार्च तक चलेंगी ।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बैठक में यह निर्णय लिया गया | तय किया गया कि वर्ष 2018-19 शिक्षण सत्र के लिए बोर्ड की परीक्षाएं एक मार्च शुरू होंगी जो 26 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है |हाइस्कूल की पहली परीक्षा 2 मार्च को होगी |
यहां देखें परीक्षा कार्यक्रम
2-
You May Also Like
http://uttranews.com/2018/12/18/ab-karaye-teashirt-bag-aadi-me-printing/