Uttarakhand Accident::The car fell in the ditch, 5 killed
देहरादून, 21 अक्टूबर 2021- देहरादून जिले की त्यूणी तहसील में बानपुर रोड में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है।
घटना में अल्टो कार खाई में गिरी और कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई।एक लड़की गंभीर रूप से घायल हुई है जिसे अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार कार बन्द्राणू से बानपुर जा रही थी और
बानपुर के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार Accident में तनु, उसकी पत्नी ,साला, और जग्गी नाम का ड्राइवर शामिल है। एक बच्ची गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।