Uttrakhand— कॉलेज के 3 छात्रों समेत 7 लोग जुआ खेलते गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

Uttrakhand- 7 people including 3 college students arrested for gambling हल्द्वानी, 22 दिसंबर 2020(Uttrakhand) नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने 7 लोगों को जुआ…

Uttrakhand

Uttrakhand- 7 people including 3 college students arrested for gambling

हल्द्वानी, 22 दिसंबर 2020
(Uttrakhand)
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने 7 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। जिसमें 3 कॉलेज के छात्र है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखानी थाना के एसआई महेश जोशी, कांस्टेबल हरि कृष्ण मिश्रा एवं कांस्टेबल प्रदीप पिलख्वाल ने मुखबिर की सूचना पर स्टील फैक्ट्री के पास बंद गैस प्लांट में दबिश दी।

अल्मोड़ा— डीडीए (DDA) के खिलाफ सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया धरना, कहा— फैसले को तत्काल वापस ले सरकार


इस दौरान पुलिस टीम ने 7 अभियुक्तों हितेश मेर पुत्र मोहन सिंह मेर निवासी, हरिपुर नायक, अमित सिंह पुत्र पुरन सिंह निवासी हरिपुर नायक, राजेंद्र सिंह पुत्र सुजान सिंह निवासी, लालडाट, योगेन्द्र बिष्ट पुत्र स्व. केशर बिष्ट निवासी, तल्ला हिम्मतपुर, शिवम पुत्र आनन्द सिंह निवासी, ऊचापुल, अजय कुमार पुत्र नरेंद्र आर्या निवासी, नारायण नगर व कपिल पाण्डेय पुत्र केशव दत्त पाण्डेय निवासी, जयपुर पाली थाना मुखानी को ताश के पत्तों के माध्यम से जुआ खेलते हुए रंगेहाथ दबोच लिया।


थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से 8950 रुपये, मोबाइल फोन, ताश के पत्ते आदि बरामद किए गए है। आरोपियों के खिलाफ थाना मुखानी में धारा 13 जी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। (Uttrakhand)

सुशासन दिवस (sushasan diwas) की तैयारी में जुटा प्रशासन, ब्लाक व न्याय पंचायत स्तर पर होंगे कार्यक्रम

थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी हितेश मेर एलएलबी तथा अजय व कपिल बीए की पढ़ाई करते है। अमित बिष्ट व शिवम रेता बजरी का कार्य करते है। राजेंद्र बिष्ट आटो चलाता है और योगेंद्र बिष्ट पेट्रोल पंप में काम करता है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/