300 नई बसें होंगी रोडवेज के बेड़े में शामिल: यशपाल
पिथौरागढ़ से दून और दिल्ली के लिए वॉल्वो बस के संचालन के लिए होगी उचित कार्यवाही
पिथौरागढ़। परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में इलैक्ट्रिक बसो के संचालन को बढ़ावा दिया जायेगा। उन्होने बताया कि फिलहाल प्रायोगिक तौर पर मंसूरी और देहरादून के बीच इलैक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। यदि यह प्रयोग सफल होता है तो राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसे शुरू किया जायेगा।
श्री आर्या ने बताया कि रोडवेज की 300 नई बसों को शीघ्र ही बेड़े में शामिल किया जाएगा। इनमें से डेढ़ सौ नई बसों का संचालन पहाड़ में और डेढ़ सौ का संचालन मैदानी क्षेत्र में किया जाएगा। यहा एक पत्रकार वार्ता में श्री आर्या ने यह बात कही।
लोगों से मुलाकात करते कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या