uttra News Special, 5 may 2020
1—कानून मंत्रालय के कर्मचारी का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, शास्त्री भवन के कुछ हिस्से किये गये सील
3—देश भर में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 3900 नये मामले आये सामने , 195 की मौत
4—48 घंटे में हंदवाड़ा में दूसरा आतंकी हमला, CRPF के 3 जवान शहीद हुए, 7 जवान घायल।
5—कोरोना वायरस के कहर के बीच दिल्ली की खस्ता आर्थिक हालत के चलते दिल्ली में पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाया गया वैट। दिल्ली में पेट्रोल 1.67 रूपये और डीज़ल 7.10 रूपये हुआ महंगा।
6— यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता की 12 वी के बहाने उत्तराखण्ड घूम रहे यूपी के बाहुबली विधायक अमनमणि त्रिपाठी को किया गया गिरफ्तार।
7— यूपी से मध्य प्रदेश जा रहे मजूदरों के टेंपो की ट्रक से टक्कर में 7 की मौत, 2 घायल।
8— दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शराब पर लगाई स्पेशल कोरोना फीस’। दिल्ली में शराब के दाम 70% बढ़े।
9— हंदवाड़ा में शहीद हुए मेजर अनुज सूद का पार्थिव शरीर पहुंचा पंचकूला ।
10 -उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2766 पहुंची।