uttra news special पढ़े 10 मई 2020 की सुबह 9 बजे तक की प्रमुख खबरें एक क्लिक पर
1 मानसरोवर यात्रा मार्ग पर बनी नई सड़क पर नेपाल ने जताई आपत्ति, भारत सरकार ने दिया जबाब।
2 अपने स्वास्थ्य को लेकर फैल रही अफवाहों पर सामने आये केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह। कहां कि पूर्णतया स्वस्थ हूॅ।
3 महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे का निर्विरोध चुना जाना तय। कांग्रेस अब केवल एक उम्मीदवार ही उतारेगी\
4 कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित दस राज्यों में जायेगी केन्द्रीय टीम।
5 पीएम केयर फंड को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खड़े किये सवाल। कहा कि इसके आडिट और खर्च को लेकर रिकॉर्ड किया जाये सार्वजनिक।
6 हरियाणा के सोनीपत में गोदाम से शराब गायब होने के बाद पुलिस ने की छापेमारी। 97 लाख नगदी और दो पिस्टल बरामद।
7 भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या पहुंची 60 हजार के करीब। 1981 लोग गंवा चुके है जान।
8 कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन के कारण अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासी उत्तराखंडियों के आने का सिलसिला जारी । 1 लाख 65 हजार से अधिक ने कराया है पंजीकरण।
9 अपने घर जाने की चाहत में महाराष्ट्र में फिर दिखे रेलवे ट्रैक पर मजदूर । बोले कोई इंतजाम नही, अब नही कर सकते इंतजार।
10 कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिये भारत में आईसीएमआर और भारत बायोटेक मिलकर करेगें काम।
11 मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में आम से भरे ट्रक के पलटने से पांच मजदूरों की हुई मौत। पाठा गांव में हुआ यह हादसा।