उत्तरकाशी में 47 ग्रामीणों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, पोस्त की खेती करने का आरोप

उत्तरकाशी – पोस्त की खेती करने के आरोप में उत्तरकाशी पुलिस ने 47 लोगों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस…

उत्तरकाशी – पोस्त की खेती करने के आरोप में उत्तरकाशी पुलिस ने 47 लोगों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस का दावा है कि यह लोगो पोस्त(अफीम) की खेती कर रहे थे| पुलिस टीम नें फसल को भी नष्ट किया है|
जानकारी के अनुसार राजस्व उप निरीक्षक की सुचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है| सूचना में कहा गया कि ग्राम उपरीकोट पट्टी बरसाली, तहसील डुण्डा में अवैध पोस्त की फसल बोये जाने की सूचना दी गई थी| नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो देहरादून, पुलिस विभाग, वन विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम उपरीकोट के कन्दराली, नराला, मंजपाल आदि तोकों में जाकर अवैध रूप से पोस्त की खेती करने वालों के खेतों को तस्दीक की। उसके बाद यह कार्रवाई की गई है|