दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। मौके पर मौजूद बच्चे ने गाड़ी के भीतर अपनी 13 वर्षीय बहन के होने की जानकारी दी। दमकल कर्मियों ने वाहन की पिछली सीट के नीचे बालिका का बुरी तरह जला हुआ शव बरामद किया। सभी बच्चे नेपाली मूल के हैं|
ठंड लगने पर उन्होंने वाहन के भीतर ही आग जलाई जो भड़क कर फैल गई। चारों बच्चे तो कूद कर किसी तरह वाहन से बाहर निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन पीछे का दरवाजा जंक लगने से जाम होने और आग से डर लगने के कारण बालिका बाहर नहीं निकल पाई और वाहन के भीतर ही जलने से उसकी मौत हो गई।