हे भगवान: उत्तरकाशी के टिकोची में क्रैस होने से बचा हेलीकाप्टर, करानी पड़ी इमरजेंसी लेंडिग,रेस्क्यू कार्य में लगा था हेलीकॉप्टर

डेस्क:- उत्तकाशी के टिकोची में आपदा राहत कार्य में लगे एक हेलीकॉप्टर को अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। घटना में हेली में सवार सभी लोग…

IMG 20190823 WA0324

डेस्क:- उत्तकाशी के टिकोची में आपदा राहत कार्य में लगे एक हेलीकॉप्टर को अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। घटना में हेली में सवार सभी लोग सुरक्षित होने से सभी ने राहत की सांस ली |हालांकि पायलट और को-पायलट को हल्की चोटें आने के साथ ही हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर आपदा क्षेत्र में राहत सामग्री पहुंचा रहा था। 
उत्तरकाशी के चिंवा गांव में आपदा ने भीषण तबाही मचाई थी, जिसके बाद से ही यहां रास्ते बंद है और रोजमर्रा की चीजों की किल्लत बनी हुई है। हेलीकॉप्टर से क्षेत्र में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। शुक्रवार को भी एक हेलीकॉप्टर इस कार्य में लगा हुआ था, लेकिन टिकोची के पास बागीचों से सड़क तक सेब पहुंचाने वाली तारों को देखकर उन्होंने एमरजेंसी लैंडिंग की। समतल मैदान नहीं होने के कारण उन्हें नदी के किनारे पत्थरों पर ही लैंडिंग करनी पड़ी। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। 
बताते चलें कि इन तारों की वजह से 21 अगस्‍त को क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। दरअसल, ये हेलीकॉप्टर आपदा प्रभावित आराकोट न्याय पंचायत क्षेत्र के मोल्डी गांव में राहत सामग्री ड्रॉप कर वापस लौट रहा था और अचानक क्रैश हो गया। बागीचों से सेब की पेटियां मुख्य मार्ग तक सामान पहुंचाने के लिए लगाई गई ट्रॉली की तारों में हेलीकॉप्टर के उलझने से यह हादसा हुआ। इसमें सवार पायलट, को-पायलट और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई।

IMG 20190823 WA0306