उत्तरायण हॉस्पिटल पपरसली
में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कल , हैप्पी हार्ट कार्यक्रम के तहत इन लोगों का होगा निशुल्क उपचार

Uttarayan Hospital PaparsaliFree health camp tomorrow, these people will get free treatment under Happy Heart program अल्मोड़ा, 25 दिसंबर 2022- पपरसली स्थित उत्तरायण हॉस्पिटल में…

Screenshot 2022 1225 215927

Uttarayan Hospital Paparsali
Free health camp tomorrow, these people will get free treatment under Happy Heart program

अल्मोड़ा, 25 दिसंबर 2022- पपरसली स्थित उत्तरायण हॉस्पिटल में सोमवार यानि 26 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक हृदय, नेत्र व सामान्य रोग हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर किया जा रहा है।
फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे हैप्पी हार्ट क्रार्यक्रम के तहत 18 साल तक के बच्चे जो गंभीर रूप से ह्रदय रोग से ग्रसित हैं उनका नेशनल हार्ट इंस्टीट्यटूरे के सहयोग से निःशुल्क इलाज होगा।

फाउंडेशन अब मुस्कान कार्यक्रम के तहत उन सभी बच्चों का निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी करेगी जिन बच्चों के होठ कटे होते है वे सभी बच्चों के माता पिता उत्तरायण हॉस्पिटल में आकर अपना पंजीकरण करवाएं जिनके बच्चों के होठ जन्म से ही फांक होंठ और तालू (क्लेफ्ट लिप एंड पैलेट) है, आम भाषा में पहाड़ में इसे गिज़ काटी बोला जाता है यह मुंह को प्रभावित करने वाला सबसे आम प्रकार का जन्म दोष है। फांक होंठ और तालू की समस्या तब होती है जब होंठ का निर्माण करने वाली दो संरचनाएं या प्रक्रियाएं सामान्य रूप से काम न कर पाएं।
आयोजक मंडल के महिपाल सिंह पिलख्वाल ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ व सर्जन एनएचआई डॉ. ओपी यादव हदय रोगियों की जाँच व परामर्श दी जाएगी ऐसे मरीज जिनको छाती में दर्द व भारीपन, उच्च रक्त चाप (हाई ब्लड प्रेशर), धड़कन सम्बन्धी बीमारियाँ, बहुत अधिक पसीना आना, सांस फूलना, हृदय वाल्व में सिकुड़न की शिकायत या दिल में छेद जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहे हो तो वो लोग इस शिविर का लाभ ले सकते हैं।
एंजियोग्राफी व हार्ट के सभी ऑपरेशन (नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट दिल्ली में होंगी) वही डॉ उषा यादव पूर्व निदेशक एवं प्रोफेशर नेत्र विज्ञान मौलाना मेडिकल कॉलेज दिल्ली द्वारा आँखों के मरीजों का पर्दे की जाँच, आँखों की एलर्जी, कम दिखाई देना, मोतियबिंद, कालापानी (ग्लूकोमा की जाँच), आँखों में मांस का बढ़ना जैसी विकारों को देखेंगी । उत्तरायण हॉस्पिटल के वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर डॉ मुकेश चंद्र भट्ट द्वारा सामान्य रोग जाँच एवं परामर्श के साथ-साथ मधुमेह-डायबिटीज, श्वास का फूलना, दौरा या मिर्गी का आना बुखार का रहना, खून की कमी जैसी बिमारियों की जांच कर उन्हें दवाइयाँ मुहैया कराएँगे। साथ ही ऐसे मरीज जिन्हे डे-केयर की जरुरत होगी उन्हे भी डॉ मुकेश भट्ट के द्वारा ट्रीटमेंट दिया जायेगा। इस शिविर में नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा व सीमान्त सेवा फाउंडेशन द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।

शिविर में सुविधायें : निःशुल्क दवाईयाँ, ई सी जी , लैब जाँच, ग्लूकोस डिप चढ़ाना, एक्स-रे आदि सुविधाएं दी जाएंगी। शिविर के संबंध में अन्य जानकारी के संबंध में 98106 01252 में जानकारी ली जा सकती है।