अल्मोड़ा:26 अप्रेल – देशव्यापी लाॅकडाउन काल में समाज के पिछड़े व अर्थिक रूप से विपन्न तबके को राहत पहुंचाने के उद्देष्य से उत्तरायण फाउण्डेशन(Uttarayan Foundation) ने कुमाऊॅ के चार जिलों के 300 जरूरतमंद परिवारों तक राहत राशि पहुंचाने का काम किया है। इस संस्था ने चयनित लाभार्थियों को सीधे उनके खातों में राहत राशि भेजी है।
वरिष्ठ हृदय रोग विषेशज्ञ व नेशनल हार्ट इंस्ट्टीयूट के प्रमुख डाॅ ओपी यादव ने अपनी टीम के साथ दिल्ली से अल्मोड़ा, गंगोलीहाट बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, सोमेश्वर द्वाराहाट, रानीखेत, आदि क्षेत्रों से अति वंचित परिवारों को प्रति परिवार राहत राषि सीधे उनके खातों में डाली।
see video here
कसारदेवी क्षेत्र के समीपर्ती एक दर्जन गाॅवों में फाउण्डेषन ने 200 से अधिक परिवारों को यह राहत पहुंचाई। फाउण्डेशन(Uttarayan Foundation) के सचिव महिपाल पिलख्वाल ने बताया कि प्रारंभ में परिवारों को राहत सामग्री देने की योजना थी। लेकिन यातायात की बाधाओं और अनुमति में देरी के कारण उनके द्वारा यह निर्णय लिया गया।
see it also
फाउंडेशन (Uttarayan Foundation)ने की जरूरत के अनुसार वेंटीलेटर देने की पेशकश
फाउण्डेशन(Uttarayan Foundation) ने इससे पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी ओर से वेंटीलेटर भी देने की पेशकस की जा चुकी है।
फाउण्डेशन के अध्यक्ष डाॅ ओ पी यादव ने उत्तरायण परिवार इस संकट के घडी में प्रदेश सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रही है उत्तरायण हॉस्पिटल को पहले ही क्वारनटीन सेंटर बनाए जाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दिया गया है ज्ञात रहे 2017 में इसी हॉस्पिटल का उद्घाटन त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था।
साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं के कमी होने पर उत्तरायण हॉस्पिटल में वेंटीलेटर स्थापना हेतु प्रशाशन की मदद का आश्वासन पहले ही डॉ.ओपी यादव दे चुके हैं।
उन्होंने कहा कि नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट बीते दो दशकों से उत्तराखण्ड से गहराई से जुड़ा है। कैंपों, हृदय चिकित्सा, दंत चिकित्सा, स्त्री रोग विशेषज्ञों आदि के द्वारा फाउण्डेशन ने प्रदेष के ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के बीच जो सहयोग प्राप्त किया है इसी प्रक्रिया का यह हिस्सा है।
डाॅ. यादव ने कहा कि आज भी पहाड़ में सरकार और सामाजिक संगठनों की ओर से इस संकट से निपटने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे है।
समाज में हर सक्षम वर्ग का दायित्व है कि वह संकट की इस घड़ी में हर जरूरत मंद तक पहुंचे। आज निर्धन परिवारों को दवा, घर की जरूरी चीजें आदि के लिए पैसे की भी आवश्यकता है।
उत्तरायण फाउण्डेशन ने प्रयास किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विधवा महिलाओं, विकलांगों, निराश्रितों, श्रमिकों और अति निर्धन परिवारों, समाचारपत्र हाॅकरों आदि को यह आर्थिक मदद पहुंचाने का प्रयास किया है।