Uttarakhand की बेटी ने राज्य का नाम किया रोशन, UPSC IES exam में हासिल की all india 2nd rank

Uttarakhand की बेटियां शिक्षा से लेकर sports तक में राज्य का नाम रोशन कर रही है। और वो समय समय पर ये सिद्ध करते रहती…

uttarakhands-trishala-secured-2nd-rank-ies-exam

Uttarakhand की बेटियां शिक्षा से लेकर sports तक में राज्य का नाम रोशन कर रही है। और वो समय समय पर ये सिद्ध करते रहती है कि अगर उन्हें भी बराबर मौका मिले तो वो लड़कों से भी आगे है। ऐसा ही आज dehradun की रहने वाली त्रिशला सिंह ने भी सिद्ध किया है।


आपको बता दें कि आज UPSC के द्वारा indian economics service exam के नतीजे घोषित किए गए है। इस exam में Dehradun की रहने वाली Trishla singh ने all india 2nd rank हासिल की है। UPSE परीक्षा देने के लिए त्रिशला सिंह ने अपनी MNC की नैकरी छोड़ दी थी और खूब सारी मेहनत की।

आज इसी मेहनत के दम ओर उन्होंने UPSE में All India 2nd rank हासिल करके पूरे राज्य का नाम रोशन किया है।


Trishla singh ने देहरादून से ही अपनी पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होने masters किया और उनकी एक MNC में नौकरी लग गयी। लेकिन उन्होने ये job छोड़ दी और अब त्रिशला के UPSE में 2nd rank हासिल करने की वजह से पूरे परिवार में खुशी की लहर है।

त्रिशला के माता-पिता ने कहा कि बिटिया ने परिवार के साथ साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। indian economics service के exam में पहला स्थान अभय जोशी ने प्राप्त किया है।