उत्तराखंड के तेजस ने देश का नाम किया रोशन, बनाया रिकॉर्ड, शतरंज के खेल में कर दिया कमाल

अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर 20 जुलाई चेस बेस इंडिया द्वारा भोपाल ( मध्य प्रदेश ) में आयोजित किया गया था, जिसमें फिडे 100…

Uttarakhand's Tejas brought glory to the country, made a record, did wonders in the game of chess

अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर 20 जुलाई चेस बेस इंडिया द्वारा भोपाल ( मध्य प्रदेश ) में आयोजित किया गया था, जिसमें फिडे 100 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अटेम्ट बिल्ट्ज फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट में उत्तराखंड के तेजस तिवारी ने अंडर 9 कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

तेजस तिवारी ने एक दिवसीय बिल्ट्ज tournament मैं 9 में से पांच मैच जीते और इस तरह उन्होंने अपना हुनर दिखाया। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ द्वारा अपने 100 वर्ष पूरे होने पर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अलग-अलग स्थान पर 20 जुलाई को शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।

इससे पहले भी 13 जुलाई से 17 जुलाई तक भोपाल में आयोजित प्रथम यूनिकॉर्न अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटेड ओपन शतरंज टूर्नामेंट में तेजस तिवारी ने बेस्ट उत्तराखंड का खिताब अपने नाम हासिल किया।

आपको बता दे की तेजस हल्द्वानी के दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा एक में पढ़ते हैं और उन्होंने अपनी प्रतिभा से नगर और पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया है। उनकी सफलता पर प्रिंसिपल प्रबलीन सलूजा वर्मा, अंजना सतवाल, किशन तिवारी, नीरज साह, डायरेक्टर समित टिक्कू, एकेडमिक डायरेक्टर स्मृति टिक्कू सहित सभी टीचर्स ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।