उत्तराखण्ड के शहर अल्मोड़ा के उदीयमान शटलर लक्ष्य सेन ने एक और इतिहास रच दिया है। लक्ष्य सेन ने दिल्ली में आयोजित पाँच लाख डॉलर की ईनामी योनेक्स इंडिया बैडमिंटन ओपन सुपर सीरीज 2022 जीत ली हैं। यह प्रतियोगिता 11 से 16 जनवरी तक आयोजित की गयी थी।
उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए एक बार फिर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल का ख़िताब जीतकर सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बनकर नया इतिहास रच दिया।
फ़ाइनल मैच में में लक्ष्य की टक्कर विश्व विजेता सिंगापुर के लोह किन यूव से हुई। लक्ष्य सेन ने लोह किन यूव को सीधे सेटों में 24-22,21-17 से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया।
लक्ष्य सेन ने अपने पिता व कोच डी के सेन की अगुआई में लगातार दूसरा पदक जीता हैं। इससे पहले पिछले महीने स्पेन में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता था।
लक्ष्य की शानदार प्रदर्शन पर उत्तराखण्ड और उनके गृह जनपद अल्मोड़ा के खेलप्रेमियों में ज़बरदस्त ख़ुशी की लहर है।
लक्ष्य के खिताब जीतने पर जनपद में बैड्मिंटन हाल में खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया।
लक्ष्य सेन के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी ,नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी , अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार के राम अवतार , प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक,शेखर लखचौरा,गोकुल मेहता, नंदन रावत,ए एन एस रजवार ,हेम तिवारी, जगमोहन फर्त्याल ,राकेश जायसवाल,डॉ संतोष बिष्ट,,ज़िला क्रीड़ा अधिकारी वब्ल्यिा , अरुण बंग्याल, क्रिकेट कोच लियाक़त अली , वॉलीबोल कोच श्याम भट्ट, बॉक्सिंग कोच भंडारी , मयंक कपूर ,विजय प्रताप, डी के जोशी ,प्रतीक मेहरा ,राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा ,डॉ अखिलेश गौरव भट्ट,हरीश भंडारी ,धवलतिवारी ,वैष्णवी ,अरविंद जोशी , दीपक चंद्र,सहित सभी खेल प्रेमियों ने लक्ष्य के शानदार प्रदर्शन पर भारतीय टीम के कोच व लक्ष्य के पिता डीके सेन व उनकी माता निर्मला धीरेन सेन को बधाईया दी हैं।