बड़ी खबर- उत्तराखंड की डिस्पेंसरीज में तैनात 128 कर्मियों को नौकरी से हटाया

हल्द्वानी। उत्तराखंड के युवाओं को एक और झटका लगा है। कर्मचारी राज्य बीमा योजना श्रम चिकित्सा सेवा की निदेशक दीप्ति सिंह ने ईएसआई की डिस्पेंसरी…

हल्द्वानी। उत्तराखंड के युवाओं को एक और झटका लगा है। कर्मचारी राज्य बीमा योजना श्रम चिकित्सा सेवा की निदेशक दीप्ति सिंह ने ईएसआई की डिस्पेंसरी में उपनल और पीआरडी से तैनात 128 कर्मियों को पद से हटा दिया है। इनमें अधिकतर कर्मियों को काम करते हुए 6 साल से अधिक समय हो गया है।

बताते चलें कि कर्मचारियों को हटाने के बाद उत्तराखंड की डिस्पेंसरीज में फार्मेसिस्ट की भारी कमी हो गई है जिससे डिस्पेंसरियों का काम ठप पड़ गया हैं। जानकारी के अनुसार नियमों के अनुसार, विभागीय ढांचे में पदों के सापेक्ष ही आउटसोर्स के माध्यम से तैनाती करने की व्यवस्था है।

आउटसोर्स में भर्ती करने से पहले शासन से इसकी अनुमति भी लेनी होती है लेकिन कर्मचारी राज्य बीमा योजना में पद के सापेक्ष आउटसोर्स के माध्यम से नहीं की गईं। उस समय इसका शासनादेश भी जारी नहीं किया गया।

बताते चलें कि कर्मचारी राज्य बीमा योजना श्रम अनुभाग के अंतर्गत आती है। श्रम अनुभाग (उत्तराखंड ने अब इन नियुक्तियों को शासनादेश का उल्लघंन बताया है और ऐसी समस्त नियुक्तियों को शून्य मान लिया है।