(captain dharam chand) नहीं रहे उत्तराखंड के लाल अंतर्राष्ट्रीय बाक्सर कैप्‍टन धरम चंद

uttarakhand’s captain dharam chand dies पिथौरागढ़़। उत्तराखंड केे सीमांत जिले पिथौरागढ़ के वर्तियाकोट गांंव से आने वाले भारतीय सेना के अधिकारी और अंतर्राष्ट्रीय बाक्सर 67…

captain dharam chand

uttarakhand’s captain dharam chand dies

पिथौरागढ़़। उत्तराखंड केे सीमांत जिले पिथौरागढ़ के वर्तियाकोट गांंव से आने वाले भारतीय सेना के अधिकारी और अंतर्राष्ट्रीय बाक्सर 67 वर्षीय कैप्‍टन धरम चंद (captain dharam chand) का आज निधन हो गया।

संचार की नवीनतम प्रणाली ‘क्विक डिप्लोएबल एंटिना’ हुई उत्तराखंड (uttarakhand) में प्रारंभ

कैप्टन कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमित भी हो गए थे तथा सेना अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। सेना में रहते हुए उन्होंने बाक्सिंग के क्षेत्र में खुद को स्थापित किया तथा वर्तमान तक वे क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास कर रहे थे। (captain dharam chand)

उत्तराखंड में कोरोना (corona) का आंकड़ा हुआ 74795, आज मिले 455 नये संक्रमित, 9 की मौत

कैप्‍टन धरम चंद (captain dharam chand) ने 1979 और 1982 में राष्ट्रीय चैम्पियन का खिताब जीता तथा दो बार उन्होंने एशियाड खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वर्ष 1979, 1980, 1982 एवं 1983 में उन्होंने सर्विस चैम्पियनशिप भी जीती।

बैंकाक में आयोजित किंग्स कप में उन्होंने कास्य पदक जीता। सेना से सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने स्पोट्र्स स्टेडियम में अपनी सेवाएं दी। उन्हें बाक्सिंग एसोसिएशन का अध्यक्ष और जिला खेल-कूद प्रोत्साहन समिति का सदस्य भी बनाया गया। (captain dharam chand)

उत्तराखंड: विदाई समारोह में भावुक हुए डीजीपी अनिल रतूड़ी (DGP Anil kumar Raturi), पुलिस लाइन में भव्य परेड का हुआ आयोजन

उनके निधन पर ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र लुंठी, ललित पंत, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी, नगर पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष शमशेर महर सहित तमाम लोगों ने दुख जताया है। (captain dharam chand)

स्पोट्र्स स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे खिलाडिय़ों ने शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। captain dharam chand

अल्मोड़ा— 3 चरस तस्कर (Charas smuggler) चढ़े पुलिस के हत्थे, हल्द्वानी में बेचने का था प्लान

अपडेट खबरों के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

यूजीसी नेट 2020 :- फाइनल आंसर की (Answer Key) जारी, ऐसे करें चेक