Corona Update उत्तराखंड में आज मिले 346 नए कोरोना संक्रमित, 2 की मौत, एक्टिव मामले की संख्या हुई 1925

देहरादून। 2 अगस्त 2022- उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना के 346 नए संक्रमित मिले हैं जबकि…

coronavirus

देहरादून। 2 अगस्त 2022- उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना के 346 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई है। आज प्रदेश में संक्रमण की दर 11.91 प्रतिशत दर्ज की गई और एक्टिव मामले की संख्या 1925 हो गई है।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में आज सर्वाधिक मामले देहरादून में 188, हरिद्वार के 53, नैनीताल के 40, उत्तरकाशी के 21, अल्मोड़ा के 8, पौड़ी और टिहरी में 7-7, ऊधमसिंह नगर में 6, बागेश्वर और चमोली में 5-5, रुद्रप्रयाग के 3, चंपावत के 2 और पिथौरागढ़ का 1 मामला सामने आए है।