uttarakhand—Another policeman died from Corona
हल्द्वानी, 27 अक्टूबर 2020
कोरोना का कहर भले ही अब कम नजर आ रहा हो, लेकिन संक्रमण से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है।
उत्तराखंड पुलिस विभाग में तैनात एक जवान कोरोना संक्रमण से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गया। पुलिस विभाग में कोरोना संक्रमण से यह तीसरी मौत है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उधमसिंह नगर के नानकमत्ता थाने में पोस्टिड 49 वर्षीय कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ज्याला को स्वास्थ्य बिगड़ने पर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया था। जिसके बाद हुई कोरोना जांच में वह संक्रमित पाए गए। एसटीएच के कोविड वार्ड में उनका उपचार चल रहा था।
एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि कल रात जवान सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद परिजन भी मौके से वहां पहुंचे। इस दुखद घटना के बाद परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है।
कोतवाली में एसएसपी सुनील कुमार मीणा, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ शांतनु पराशर समेत अन्य लोगों ने जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।