shishu-mandir

Uttarakhand- अनदेखी पर आउटसोर्स कर्मियों ने प्रदर्शन कर जताया रोष

Newsdesk Uttranews
2 Min Read


पिथौरागढ़ सहयोगी, 11 अगस्त 2021

new-modern
gyan-vigyan

कोरोना महामारी से निपटने और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए नियुक्त आउट सोर्स कर्मचारियों ने मानदेय और उन्हें एनएचएम में समायोजित किये जाने को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।

saraswati-bal-vidya-niketan

यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर की अगुआई में इन प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब से कोरोना काल चल रहा है, तब से लैब टेक्निशियन, एक्सरे और अन्य स्टाफ तन-मन से कार्य कर रहा है, लेकिन पिछले एक साल से शासन प्रशासन उनकी अनदेखी कर रहा है। 

प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि हमें बार-बार थर्ड पार्टी कंपनियों में संविदा के जरिये तीन महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने से उन्हें न तो मानदेय मिला और न ही उन्हें यह पता है कि वे किस संस्था से जुड़े हैं। उन्होंने मांग की कि पिछले डेढ़ साल से जिन कर्मियों ने कोविड में कार्य किया है, उनको राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत रखा जाए। समय से मानदेय देने, ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों को ट्रैवलिंग अलाउंस व हाउस रेंट दिया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले डेढ़ साल से जो उनके वेतन से जीएसटी काटा जा रहा है वह तत्काल बंद करते हुए वेतन से ईएसआई के नाम से कट रहे पैसे से ईएसआई कार्ड उपलब्ध कराया जाए। प्रदर्शन में पूजा डी. लोहिया, चैल्सी डोना, संतोष खाती, गौरव जोशी, सिद्धार्थ, उज्जवल, जोना, कमलेश सामंत, होशियार सिंह मेहरा अनेक लैब व एक्सरे टेक्निशियन शामिल थे।